झांसी। साहब! लापता बेटी का अभी तक सुराग नहीं लगा रहा है, जबकि वह पुलिस के कहने पर हजारों की रकम खर्च कर चुका है। ऐसी ही एक शिकायत लेकर ग्रामीण झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने न्याय की गुहार लगाई।
झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र में रहने वाला एक ग्रामीण अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 16 सितम्बर 2020 को उसकी भतीजी को हरदोई जिले में रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ अपहरण कर ले गया। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने कार्यवाही और बेटी का सुराग लगाने के नाम पर उससे अब तक 70 हजार रुपए खर्च करा दिए। लेकिन अभी तक उसकी भतीजी का कोई सुराग नहीं लगा है। अब उसके पास खर्च करने के लिए रुपए नहीं है तो पुलिस ने मदद करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है।