(रिपोर्ट-गोविंद सिसोंदिया) झांसी/गुरसराँय। बुन्देलखंड में झांसी जिले के गुरसरांय थानान्तर्गत एक गांव में कुछ लोगों ने घर में घुस कर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। जिसका विरोध करने पर आरोपी युवक गाली गलौज कर धमकाते हुए भाग गए। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया गया।
झांसी जिले के गुरसराँय थानान्तर्गत एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 20 नवंबर की शाम घर पर अकेली थी। उसी दौरान गांव के ही गजेन्द्र, अंकिश और लक्ष्मी उसके घर में घुस गए। इससे पहले उसकी बेटी उनके इरादों को समझती उन्होंने बुरी नीयत से उसकी बेटी को पकड़ लिया और अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर उसकी बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी मारपीट और गाली गलौज कर धमकाते हुए भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।