झांसी। अतिक्रमण को लेकर आज झांसी झांसी मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने झोकन बाग से गोबिन्द चौराहे तक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झोकन बाग के अन्दर एएसआई द्वारा कार्य करवाया जा रहा है लेकिन बाउन्ड्री के चारो तरफ कैन्टोनमेंट क्षेत्र की जमीन पर दुकानों, ठेले वालों द्वारा बड़ी संख्या में अतिक्रमण के तहत दुकानें पक्की कर ली गयी है और विद्युत विभाग के कनैक्शन भी संचालित है। पक्की दुकानों में कोयले आदि की भट्टियां चल रही थी जिनसे प्रदूषण भी हो रहा था, इस पर मण्डलायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों ने मण्डलायुक्त को भुगतान सम्बन्धी रसीदों को दिखाया। अतिक्रमण के कारण बाउन्ड्री दिखती नही है और अन्दर की ओर असामाजिक तत्वों का जमावाडा रहता है इसकी शिकायत शहर के कुछ नागरिकों द्वारा की गयी, जिसपर मण्डलायुक्त ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।