झांसी/एरच। बुन्देलखंड में झांसी के एरच नगर मे रहने वली एक युवती के साथ चार साल से लगातार तमंचे के बल पर और अश्लील तस्वीरों का खौफ दिखाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़ित युवती अपनी इज्जत और बदनामी के कारण यह सब बर्दाश्त कर रही थी। युवती के माता पिता द्वारा अपनी बदनामी के भय के कारण किसी तरह उसकी शादी कर दी। आरोप है कि शादी के बाद भी वह दबंग युवक अमोल सिंह यादव युवती को परेशान कर रहा था। युवती की तमंचा के बल पर जबरन अश्लील तस्वीरें खींची गई थी जिसको बार बार बायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। आखिर जिसका डर था वही हुआ उसने युवती की ससुराल मे भी वो अश्लील तस्वीरें भेज दी। जिसकी शिकायत युवती ने थाने मे आकर की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमोल सिंह, महताव और अतवल सिंह पुत्र गजराज सिंह यादव निवासी मोहल्ला महावीर गंज एरच के खिलाफ धारा 376, 354 आइपीसी, 384, 506, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है !