झांसी। जीएसटी के जटिल कानूनों को लेकर आज झांसी में व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जटिल कानूनों को दूर करने की मांग की।
झांसी व्यापार मंडल के संयोजन राघव वर्मा समेत कई व्यापारारी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि जीएसटी में जो जटिल कानून बनाये गये है वह व्यापारियों को मान्य नहीं है। जिसमें एक इवे बिल है। जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। वह प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से इन विसंगतियों को दूर करने की मांग करते है।