(रिपोर्ट-अनूप साहू) झांसी/बरुआसागर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गाली गलौज हो गई। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत ग्राम धमना खुर्द निवासी श्रीमती संतोषी पत्नी रामसिंह अहिरवार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही लोगों ने एक राय होकर उसकी व उसके पति की मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र कुमार, गोविंद दास, मथुरा प्रसाद एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल आदि पर धारा 323,504,506,427 एवं एससी-एस टी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।