झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक महिला ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत कृष्णा कालौनी में रहने वाली लगभग 58 वर्षीय महिला संतोष झा स्पाइन बीमारी से परेशान से थी। काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा था। परेशान होकर उन्होंने आज द्वितीय मंजिल पर पंखे से लटककर फांसी लगा ली। फांसी पर लटकते देख परिजन उसे जब तक नीचे उतारते उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।