झांसी। बुन्देलखंड में झांसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती पंखुड़ी मिठास रहीं है। इस दौरान वामा सारथी उ.प्र. पुलिस फेमली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक ने बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर सुबह एक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली झांसी के विभिन्न मार्गों से गुजरी।