औरैया। यूपी में औरेया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पुरवा झावर में एक लापता नाबालिग लड़की का अर्धनग्न हालत में शव मिला। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। परिजनों ने मृतका के साथ रेप की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
बताते चलें कि औरेया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेेत्र के पुरवा झावर में रहने वाली 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की खेत में बकरियां चराने गई थी। जब वह शाम को वापस घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरु की। अभी उसकी खोजबीन चल रही थी कि तभी उन्हें पता चला कि गांव में बाजरे के खेत में उसका अर्धनग्न हालत में शव पड़ा है। इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए उसके साथ रेप होने की आंशका व्यक्त की।
घटना की जानकारी देते हुए ओरैया एसपी का कहना है कि थाना अजीतमल क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका का शव मिलने के प्रकरण में परिजनों के शक के आधार पर कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जा रही है।