गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूटी सवार बदमाशों ने भाजपा विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी।
गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थानान्तर्गत पटेल नगर में मुरादनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी का रिश्तेदार 58 वर्षीय नरेश त्यागी आज सुबह टहलने गया था। इसी दौरान वहां स्कूटी सवार दो बदमाश आ गये। इससे पहले वह कुछ समझते बदमाशों ने उनकी कनपटी में गोली मार दी। गोली लगने से नरेश त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर जांच-पड़ताल की. एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं. परिजनों के मुताबिक, नरेश त्यागी सरकारी ठेकेदार थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालने लगी है। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा सके। हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।